उज्जैन, मंगलवार की सुबह 6 बजे लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़नगर सीएमओ के निवास पर छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी जिससे आगे भी कई बड़े खुलासे होने की जानकारी लगी है।
लोकायुक्त टीम ने सीएमओ कुलदीप टीनसुख के 4 जगह निवास बड़नगर, तराना, माकड़ौन, ओर उज्जैन में एक साथ दबिश दी है।
प्रारंभिक जांच में कृषि भूमि, माकड़ोन में 80 लाख रुपए का बंगला, 2 चार पहिया वाहन, सोने चांदी के आभूषण, नगदी सहित करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति सामने आई है। सीएमओ कुलदीप तिनसुक ने अब तक 15 वर्ष की शासकीय नोकरी में 30 लाख रुपए तनख्वा प्राप्त की। कई सम्पत्ति परिचितों के नाम खरीदी।