उज्जैन, स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय आराधना भवन उज्जैन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वजारोहण और वंदन क्षेत्रसंघचालक अशोक सोहनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात् परिसर में पौधारोपण सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर महानगर संघचालक श्रीपाद जोशी, डॉ. हेडगेवार जन्मशताब्दी स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष उल्हास वैद्य एवं सचिव पारसजी गेहलोत उपस्थित थे।
महानगर संघचालक श्रीपाद जोशी ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार संख्या, समय, सुरक्षा आदि नियमों का पूर्ण पालन किया गया।